Posts

Showing posts with the label #Kitchencompost​

किचन की खाद से छत पर उगाती हूं इतनी अच्छी सब्जियां || kitchen Gardening with kitchen compost

Image
Kitchen compost is the rich source of manure for terrace gardening Rakhi Mittal is practicing kitchen gardening with organic manure Si prepare kitchen compost from Kitchen waste and put it it into the terrace garden see growth various vegetables with kitchen compost. ये हैं राखी मितल किचन गार्डनिंग एक्सपर्ट। राखी मितल  अपने घर की छत पर लगभग सभी प्रकार की सब्जियां उगाती हैं। इससे पहले वीडियो में राखी मितल ने हमें सब्जियां उगाने के लिए गमले तैयार करने और बीज लगाने की विधि के बारे में बताया था। आज राखी मितल से घर के किचन वेस्ट से कंपोस्ट तैयार करने की विधि के बारे में विस्त्तार से जानेंगे। राखी मितल अपने घर के वेस्ट यानि पेड पौधों के पत्तों और फलों एवं सब्जियों के छिल्कों को बाहर नहीं फेंकती बल्कि एक ड्रम में इक्ठठा करके किचन कंपोस्ट तैयार करती हैं।

Official Website - Best Cashback Offers · Shop and Get Extra Cashback. Get Discounts on 1500+ Shopping Sites in India.