किरायेदार कब मालिक बन जाता है, When tenant becomes owner? vidhan ka gyan

 Vidhan ka Gyan | 

Description

विधि (कानून) एक ऐसा विषय है जिसके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को ज्ञान होना ही चाहिये किन्तु विधि निर्माण में उपयोग ली जाने वाली भाषा तकनीकी एवं कलिष्ठ होने के कारण से आम व्यक्ति विधि को समझ नहीं पाते। विधान का ज्ञान चैनल का उद्देश्य विधि (कानून) को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है ताकि आम व्यक्ति इसे समझ पाये और अपने विधिक अधिकारों को प्राप्त कर सके।

चैनल के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हम दिनोंदिन काम में आने वाले विधि सम्बन्धी विषयों और समस्याओं पर नये उपयोगी विडियो लाने का प्रयास करते हैं।


Law is a subject about which every person should have knowledge, but due to technical and logistic language used in law making, common people do not understand law. The objective of the channel of Vidhan ka Gyan is to present the law (law) in simple language so that the common man can understand it and get his legal rights.

इस विडियो में बताया गया है कि क्या कोई किरायेदार लम्बे समय तक किराये पर रहने के बाद सम्पत्ति का मालिक बन जाता है और क्यों अधिकतर किराया अनुबन्ध 11 महिने के लिए ही बनाये जाते हैं-


This video explains whether a tenant becomes the owner of the property after a long tenure and why most rent contracts are made for 11 months only.


Comments

Official Website - Best Cashback Offers · Shop and Get Extra Cashback. Get Discounts on 1500+ Shopping Sites in India.