कोरोना की तीसरी लहर की सटीक गणना | accurate possibility of corona's third wave by Dr. Sanjeev Kumar

 ROAD ON

कोरोना ( Coronavirus) की तीसरी लहर के बारे में लगातार वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ इसे आने वाले समय में एक भयानक त्रासदी के रूप में देखते हैं तो कुछ इस बात से सहमत नहीं है।  इस वीडियो में  डॉक्टर संजीव कुमार [ MBBS, MD (Medicine), DM (Cardio), Sunshine Hospital Hyderabad ] 1918 में  फैली महामारी स्पेनिश फ़्लू का उदाहरण देकर यह समझाने का प्रयास किया है कि करोना की तीसरी लहर का वास्तविक प्रभाव क्या होगा?  इससे कितने लोगों के संक्रमित होने की संभावना है और यह कितने दिनों तक प्रभावी रहेगा?  इसके साथ ही उन्होंने यह भी समझाने का प्रयास किया है कि  पेट के बल लेटने से शरीर में ऑक्सीजन के स्तर  में काफी सुधार होता है।  वीडियो के आखिरी में उन्होंने आपातकालीन स्थिति में कोरोना के किसी मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करते समय किस तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाए इस बारे में विस्तार से करके दिखाया है।   साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि इस कठिन समय का मुकाबला हम आसानी से कर सकते हैं अगर एकजुट होकर एक दूसरे की मदद के लिए आगे बढ़े। निश्चय ही  इस वीडियो को आप दूसरों के साथ साझा करके इस पहल में अपनी भागीदारी दे सकते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=9tMIaWGGuBg

Comments

Official Website - Best Cashback Offers · Shop and Get Extra Cashback. Get Discounts on 1500+ Shopping Sites in India.